Jamshedpur news. जुगसलाई-पोटका विधानसभा में फंसा परसुडीह का विकास, ध्यान दे प्रशासन : समिति

परसुडीह में व्याप्त जनसमस्याओं के समाधान के लिए समाज कल्याण समिति ने विधायक व डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 24, 2025 10:16 PM

Jamshedpur news.

परसुडीह की समाज कल्याण समिति झारखंड के प्रतिनिधियों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो डे राणा के नेतृत्व में विधायक मंगल कालिंदी व डीडीसी से मिलकर स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग की. उपायुक्त की अनुपस्थिति में डीडीसी ने जनता दरबार में परसुडीह के लोगों की समस्याओं को सुना. उनके समाधान का उचित आश्वासन दिया. सुदिप्तो डे राणा ने कहा कि परसुडीह क्षेत्र के समग्र विकास में बाधक बन रही विभिन्न आधारभूत समस्याओं का समाधान जल्द किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 40 गांव हैं, जो जुगसलाई और पोटका के दो विधानसभा में आते हैं. यह क्षेत्र कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक तथा प्रशासनिक संस्थानों जैसे कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कृषि बाजार समिति, सदर अस्पताल, विद्युत वितरण निगम कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, परसुडीह थाना आदि का केंद्र होने के बावजूद कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार है. प्रतिनिधिमंडल में सुदिप्तो डे राणा के अलावा संजीव पात्र, शुभ्र शेखर मुखर्जी, चंदन संतरा, गौरांग दास, राजेश राय समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है