Jamshedpur News : परसुडीह : पत्नी समेत अन्य लोगों पर हमला का आरोप
परसुडीह थानांतर्गत किताडीह मस्जिद लाइन के रहने वाले जावेद खान ने परसुडीह थाना में जान मारने की नियत से मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया है.
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत किताडीह मस्जिद लाइन के रहने वाले जावेद खान ने परसुडीह थाना में जान मारने की नियत से मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया है. इस मामले में जावेद खान ने अपनी पत्नी हिना खातून, मो. रियासत, माे. लियाकत और चार-पांच अन्य को आरोपी बनाया है. घटना 14 नवंबर की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि हिना जावेद की पत्नी है. आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच पिछले कई दिनों से अनबन चल रही है. 14 नवंबर को भी किसी बात को लेकर दोनों में हुए विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया. इसके बाद हिना ने अपने परिवार के लोग और कुछ अन्य युवक को मौके पर बुला लिया. सभी ने मिलकर जावेद पर हमला कर दिया. उसी दौरान एक युवक ने जावेद की हत्या करने की नियत से फायरिंग कर दी. लेकिन जावेद बाल-बाल बच गया. फायरिंग के बाद सभी मौके से फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद परसुडीह पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान फायरिंग की घटना हुई है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. फायरिंग के आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
