para yoga sports jharkhand performed well : पैरा राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में झारखंड का उम्दा प्रदर्शन

जमशेदपुर. नयी दिल्ली में 26-28 अक्तूबर तक प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | September 30, 2025 9:13 PM

जमशेदपुर. नयी दिल्ली में 26-28 अक्तूबर तक प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. योगासन भारत, पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. दृष्टिहीन (20 वर्ष आयु वर्ग से अधिक) वर्ग में जमशेदपुर के आनंद कुमार महतो ने पांचवां स्थान प्राप्त कर झारखंड का मान बढ़ाया. वहीं, मूक-बधिर (17 वर्ष से कम आयु) वर्ग में धनबाद के अनमोल कुमार गिरि ने सातवां स्थान और अस्थि बाधित (20 वर्ष से कम आयु) वर्ग में धनबाद के रतन कुमार शुक्ला ने दसवां स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जाधव, योगासन भारत के अध्यक्ष उदित सेठ एवं योगासन भारत एवं विश्व योगासन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य मौजूद थे. राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लौटे झारखंड पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के को-ऑर्डिनेटर रवि शंकर नेवर ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 राज्यों से आए 200 से ज्यादा पैरा योगासन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. नेवार बताते है कि इसमें दृष्टिहीन, मूक-बधिर और अस्थि बाधित खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है