Jamshedpur News : सैनिक सम्मान और उनके हितों से सरोकार रखने वाले मुद्दों पर संगठन करेगा संघर्ष : विनय यादव
Jamshedpur News : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष विनय कुमार यादव के नेतृत्व में एग्रिको मैदान में संगठन की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया.
एग्रिको मैदान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की मासिक बैठक में लिये गये कई निर्णय
Jamshedpur News :
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष विनय कुमार यादव के नेतृत्व में एग्रिको मैदान में संगठन की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया. विनय यादव ने कहा सैनिक सम्मान और उनके हितों से सरोकार रखने वाले मुद्दों पर हमारा संगठन शहर के पूर्व सैनिकों के साथ संघर्ष करने के लिए तैयार है. यही हमारे संगठन की प्राथमिकता भी है. इन मुद्दों पर रणनीति बनाने और योजना को कारगर रूप देने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई. संगठन गीत उमेश शर्मा ने प्रस्तुत किया. इसके बाद अतिथि परिचय और परिचय सत्र का आयोजन हुआ. कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चिंतन कर योजना एवं उसके क्रियान्वयन के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया. संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक पूर्व सैनिक परिवारों तक पहुंचने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक दिसंबर से 31 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया गया. दीपक शर्मा और अजय कुमार सिंह को इसकी जिम्मेदारी दी गयी. पूर्व सैनिक व जिला प्रशासन के बीच उपजी कुछ समस्याओं के निदान के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने का फैसला किया गया. संगठन के महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह और सत्येंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी. इसीएचएस कार्ड, पूर्व सैनिकों के नियोजन, सरकारी स्कॉलरशिप तथा जिला सैनिक कल्याण केंद्र में आधिकारिक कार्यों में सहयोग और संगठन की भूमिका पर भी चर्चा हुई.बैठक का संचालन अनिल कुमार सिन्हा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने किया. बैठक में विनय कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, नवल किशोर पाठक, आरपी ठाकुर, सत्य प्रकाश, पवन कुमार, धनंजय कुमार निर्दोष, अर्जुन कुमार वर्मा, विजय कुमार, एसके सिंह, अमरनाथ ढोके, गौतम लाल मोहन दुबे, एसपी पांडेय, अनुपम शर्मा समेत 25 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
