Jamshedpur news. बिरसानगर में सरकारी स्कूल की जमीन को कब्जा करने का विरोध, थाने को मांग पत्र सौंपा

स्थानीय व भू-माफियाओं के बीच टकराव होने की आशंका जतायी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 5, 2025 4:47 PM

Jamshedpur news.

बिरसानगर नीलडीह ग्रामसभा के बैनर तले स्थानीय लोगों ने गुरुवार को स्कूल की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा का विरोध किया. ग्रामसभा ने बिरसानगर थाना को एक मांग पत्र भी सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरसानगर 2बी की जमीन को असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. स्कूल की जमीन को कब्जा किये जाने से विद्यालय प्रबंधन व स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. ग्रामसभा ने थाने को सौंपे गये मांग पत्र में स्थानीय व भू-माफियाओं के बीच टकराव होने की आशंका जतायी है. ग्रामसभा की ओर से थाने पहुंचे बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि स्कूल की जमीन पर भूमाफियाओं की कुदृष्टि है. वे जमीन को प्लॉटिंग कर बेचने के फिराक में हैं, इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि स्कूल की जमीन अविलंब मापी कराकर सुरक्षित करें. साथ ही भूमाफियाओं पर अविलंब कार्रवाई किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है