Jamshedpur news. रेलकर्मियों के पार्किंग का रेट पांच गुणा बढ़ाने का विरोध, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

एरिया मैनेजर के पास पहुंचा रेलवे मेंस यूनियन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 8, 2025 7:35 PM

Jamshedpur news.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पार्किंग में रेलकर्मियों के पार्किंग के रेट को बढ़ाने को लेकर जोरदार विरोध हुआ है. इसका विरोध में रेलवे मेंस यूनियन की टाटानगर शाखा अध्यक्ष एसएन शिव एवं शाखा सचिव संजय सिंह द्वारा एरिया मैनेजर और टाटानगर के चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर (सीसीआइ) को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि अचानक किराया बढ़ाने से रेलवे कर्मचारियों का अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा एवं बाइक पार्क करने वाले रेल कर्मचारियों के साथ अन्याय होगा. इस मुद्दे पर एरिया मैनेजर ने किराया कम करने पर हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया. रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर पार्किंग रेट कम नहीं किया गया, तो मेंस यूनियन द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही साथ एरिया मैनेजर को रेलवे क्वार्टर में आ रहे गंदे पानी से अवगत कराया गया है, जिस पर उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए तुरत संबंधित अधिकारी से बात करके इसकी जानकारी दी और इसका यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन मिला. एरिया मैनेजर ने कहा कि रेल कर्मचारियों का बुनियादी सुविधा से कोई समझौता नहीं होगा. गौरतलब है कि ऑन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पार्किंग का टेंडर दिया गया है. इस कंपनी ने रेलवे के ही स्टाफ पर 60 रुपये प्रतिमाह की जगह 300 रुपये प्रतिमाह का पार्किंग शुल्क लगा दिया है. इसको लेकर कर्मचारियों में गुस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है