टाटा स्टील में अप्रेंटिसशिप के लिए एक सप्ताह का समय बचा, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे भरे ऑनलाइन फाॅर्म

मैट्रिक पास युवाओं के लिए टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिंस की बंपर वैकेंसी निकली है. 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है. जल्दी करें. कहीं ये मौका आप चूक ना जायें. जानें कैसे करें आवेदन.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 5:47 PM

Tata Steel Jobs (विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर) : टाटा स्टील में मैट्रिक पास युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. कंपनी ने दो साल बाद ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली निकासी है. इसके लिए 10 अगस्त, 2021 तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. मात्र एक सप्ताह बचा है आवेदन करने के लिए. जल्द से जल्द आवेदन करें वर्ना आप मौका चूक सकते हैं.

टाटा स्टील ने इंप्लाई के बच्चों के अलावा नन इंप्लाई के बच्चों के लिए ट्रेड अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली है. इंप्लाई वार्ड के तहत कर्मचारी के बेटा, बेटी, दामाद और बहू भी आवेदन कर सकते हैं. यहां बता दें कि इंप्लाई वार्ड के बेटा नहीं होने की स्थिति में उसके दामाद आवेदन भर सकते हैं.

गत 28 जुलाई, 2021 से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो आगामी 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख निर्धारित की गयी है. इसके बाद 16 से 27 अगस्त, 2021 के बीच ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होंगे. इसके बाद ही ट्रेड अप्रेंटिंस के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा.

Also Read: टाटा स्टील में अप्रेंटिसशिप की निकली बहाली, इंप्लाई वार्ड के अलावे नन इंप्लाई के बच्चे भी कर सकते हैं आवेदन

ट्रेड अप्रेंटिस के आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शर्ते निर्धारित की गयी है. इंप्लाई वार्ड के बच्चों को अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय के साथ मैट्रिक या उसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है. वहीं नन इंप्लाई वार्ड के बच्चों के लिए 70 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है.

अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी निर्धारित की गयी है. इसके तहत इंप्लाई और न इंप्लाई के बच्चों का जन्म 1 जुलाई, 2002 से 1 जनवरी, 2006 के बीच होना चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों को उम्र सीमा में कुछ छूट दी गयी है. ST-SC वर्ग के बच्चों का जन्म 1 जुलाई, 2001 से 1 जनवरी 2006 के बीच होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें टाटा स्टील की आधिकारिक वेबसाइट www.tatasteel.com/careers पर जाकर एप्लिकेशन फाॅर्म को डाउनलोड करना होगा. फिर दिये गये सभी निर्देशों को भर कर 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थियों को ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा में सफल होने के लिए सैंपल प्रश्न और टेस्ट मेटेरियल भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी टाटा स्टील के डिजी शाला के www.capabilitydevelopment.org पर जाकर सैंपल प्रश्न और टेस्ट मेटेरियल प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: जेआरडी टाटा की 117वीं जयंती : स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स में जेआरडी टाटा की बनायी गयी 30 फीट ऊंची रॉबोटिक पेंटिंग

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version