madhih talal striated practice: सुपर कप की तैयारी में जुटे मदीह तलाल, जमकर किया अभ्यास
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के साथ हाल ही में कांट्रैक्ट करने वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी मदीह तलाल जमशेदपुर पहुंच गये है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के साथ हाल ही में कांट्रैक्ट करने वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी मदीह तलाल जमशेदपुर पहुंच गये है. गुरुवार को उन्होंने टीम के साथ आधिकारिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने वार्मअप व स्ट्रेचिंग किया. इसके बाद वह हल्का स्किल ट्रेनिंग करते दिखे. इसके साथ ही वह सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गये हैं. वह टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए अपना शत प्रतिशत देने के लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा कि मैंने क्लब और शहर के प्रशंसकों के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं. मैं जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले भी खेल चुका हूं. यहां का माहौल बहुत वाइवरेंट है. लंबी चोट से उबरने के बाद तलाल का ध्यान अब अपनी लय वापस पाने और जमशेदपुर की सफलता में अपनी भूमिका निभाने पर है. जमशेदपुर की टीम 22 अक्तूबर को सुपर कप में हिस्सा लेने के लिए गोवा रवाना होगी. जहां, उसका पहला मैच 26 अक्तूबर को एफसी गोवा से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
