National chess championship: नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल का हुआ निरीक्षण

नेशनल जूनियर एवं जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का आयोजन 16-24 दिसंबर तक एनएच-33 स्थित वेव इंटरनेशनल में किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | November 17, 2025 9:52 PM

जमशेदपुर. नेशनल जूनियर एवं जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का आयोजन 16-24 दिसंबर तक एनएच-33 स्थित वेव इंटरनेशनल में किया जायेगा. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन स्थल का निरीक्षण एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को किया. इसमें राज्य चेस संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप वर्मा और सचिव मनीष कुमार शामिल थे. इस बाद आयोजन की तैयारियों पर चर्चा के लिए जिला शतरंज संघ व प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक भी हुई. बैठक के दौरान खेल हॉल की संरचना, तकनीकी व्यवस्थाओं, प्रतिभागियों के ठहराव, सुरक्षा प्रबंधन और कार्यक्रम संचालन से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. बैठक में मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शैलैंद्र कुमार, एनके सिंह, सलाहकार आरएन प्रसाद, अनिल सिंघानिया, अजय कुमार , उत्सव, मिलन, तपस, सुमित तथा मुकुंद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है