Jamshedpur News : भारतीय रेल के प्रोडक्ट तैयार कर एमएसएमई सेक्टर लाभ उठा सकते हैं : अखिल जैन
Jamshedpur News : भारतीय रेल के प्रोडक्ट तैयार कर एमएसएमई सेक्टर को लाभ मिल सकता है. इसका लाभ उठाने की जरूरत है, क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी है.
टाटा मोटर्स इस साल 10 हजार व्यवसायिक वाहन बनायेगी : राजीव बंसल
सीआइआइ का एमएसएमइ डेवलपमेंट पर परिचर्चा आयोजित, कई दिग्गजों ने लिया हिस्सा
Jamshedpur News :
भारतीय रेल के प्रोडक्ट तैयार कर एमएसएमई सेक्टर को लाभ मिल सकता है. इसका लाभ उठाने की जरूरत है, क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी है. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक (डीएमएम) अखिल जैन ने कही. श्री जैन बिष्टुपुर स्थित एक होटल में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) झारखंड एमएसएमई ग्रोथ समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. इस परिचर्चा का मुख्य विषय बिजनेस डेवलपमेंट एवं सस्टेनेबिलिटी के लिए एमएसएमई आउटरीच को अधिकतम करना था. इस मौके पर टाटा मोटर्स सप्लाई चेन के हेड और सीआइआइ झारखंड एमएसएमई पैनल के समन्वयक राजीव बंसल, सीआइआइ जमशेदपुर जोनल काउंसिल के चेयरमैन अभिजीत ननोटी, सीआइआइ झारखंड के पूर्व चेयरमैन तापस साहू, सह समन्वयक राजीव शुक्ला, आरएसबी ट्रांसमिशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विश्वजीत जेना सहित अन्य ने अपने विचार रखे. अखिल जैन ने कहा कि चक्रधरपुर मंडल को वैगन निर्माण में किस तरह के उत्पादों की आवश्यकता होती है, यह जानने के लिए वे टाटानगर स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड में जाकर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर मंडल द्वारा जल्द ही वेंडर मीट का आयोजन किया जायेगा, ताकि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी सीधे रेलवे से जुड़ सकें. उन्होंने बताया कि रेलवे अब ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली के तहत सभी सामानों की खरीदारी करती है. ऐसे में उद्यमी अपने माल की सप्लाई के लिए सीधे ई-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से जुड़ सकते हैं. वहीं, आत्मनिर्भर रेलवे और एमएसएमई समन्वय व प्रोक्योरमेंट रोडमैप के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए असिस्टेंट रेलवे मेटेरियल मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत में 75 प्रतिशत सामानों की आपूर्ति मेक इन इंडिया के तहत हुई है. यह उदाहरण है कि रेलवे का लक्ष्य भारतीय उत्पादों को पहली प्राथमिकता देना है. टाटा मोटर्स सप्लाई चेन के हेड राजीव बंसल ने बताया कि अगले दो वर्ष में ईवी मार्केट में बड़ा बदलाव आयेगा, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की डिमांड बढ़ेगी. उन्होंने एमएसएमई सेक्टर के सभी उद्यमियों को अपने क्वालिटी, मशीन व प्रोसेस को अपग्रेड करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स इस माह 10 हजार वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करेगी.इस मौके पर सीआइआइ जमशेदपुर जोनल काउंसिल के चेयरमैन अभिजीत ननोटी ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग जगत के लीडरों-नीति निर्माताओं और एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों को एक साथ लाना है, ताकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उभरते अवसरों और चुनौतियों को समझा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
