Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में मोटर का केबल जला, दस घंटे बाधित रही पानी आपूर्ति
Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल परिसर में पानी सप्लाई करने वाली मोटर का केबल जल जाने से मंगलवार रात से लेकर बुधवार दोपहर तक करीब दस घंटे तक जलापूर्ति बाधित रही.
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल परिसर में पानी सप्लाई करने वाली मोटर का केबल जल जाने से मंगलवार रात से लेकर बुधवार दोपहर तक करीब दस घंटे तक जलापूर्ति बाधित रही. अस्पताल, कॉलेज परिसर सहित ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में भी पानी की किल्लत की स्थिति बन गयी.जानकारी के अनुसार, अस्पताल परिसर में कुल पांच मोटर से पानी की सप्लाई की जाती है. देर रात केबल में लगे तार के जल जाने के बाद सुबह कर्मचारियों ने जब मोटर चालू करने का प्रयास किया, तो वह काम नहीं कर रही थी. तकनीकी जांच के बाद खराबी का पता चला और मरम्मत कार्य शुरू किया गया.करीब दोपहर 2:30 बजे मरम्मत पूरी होने के बाद जलापूर्ति बहाल की जा सकी. इस बीच टंकी में जमा बचे पानी से किसी तरह काम चलाया गया. मरम्मत में देरी होती तो अस्पताल और छात्रावासों में पानी संकट और गहराने की संभावना थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
