Jamshedpur news. विधायक पूर्णिमा साहू बारिश से परेशान परिवारों को बांटी तिरपाल

गुंजन यादव के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रभावित लोगों को तिरपाल भेंट की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 21, 2025 6:44 PM

Jamshedpur news.

विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर में बाढ़ से प्रभावित दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच तात्कालिक राहत के रूप में तिरपाल का वितरण कराया. विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रभावित लोगों को तिरपाल भेंट की. गौरतलब है कि क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों की सूची पहले ही तैयार कर ली गयी थी, जिससे राहत सामग्री का वितरण व्यवस्थित रूप से किया जा सके. विधायक पूर्णिमा साहू हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आवश्यकतानुसार आगे और भी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी. इस कार्य में रंजीत सिंह, मिथिलेश साव, संतोष कुमार, अरुण मिश्रा, मुन्ना साव, दिलीप पासवान, राहुल यादव, राजेंद्र साव, नीरज केवर्तो, सुभाष मुखी, रामचंद्र प्रसाद व अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है