Jamshedpur News : एमजीएम : लूट मामले में दो युवक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़गोड़ा सरकारी स्कूल के पास मनोज कुमार सिंह के साथ लूट के मामले में पुलिस ने मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक रामनगर निवासी राजू प्रसाद और श्यामनगर निवासी चंदन साव को गिरफ्तार किया है.
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़गोड़ा सरकारी स्कूल के पास मनोज कुमार सिंह के साथ लूट के मामले में पुलिस ने मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक रामनगर निवासी राजू प्रसाद और श्यामनगर निवासी चंदन साव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी वीवो कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार गत 18 सितंबर 2025 को गौड़गोड़ा के पास गौड़गोड़ा निवासी मनोज कुमार सिंह से स्कूटी सवार दो युवकों ने मोबाइल और 10500 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. स्कूटी में सवार राजू प्रसाद और उसका साथी कर्मदेव कर्मकार ने वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने मनोज कुमार सिंह को धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल व रुपये लूटकर फरार हो गये थे. लूटकांड को अंजाम देने के बाद राजू और कर्मदेव ने रुपये आपस में बांट लिये. जबकि राजू ने उक्त मोबाइल को तीन हजार रुपये में चंदन साव को बेच दिया. चंदन साव के पास से लूटी गयी मोबाइल बरामद की गयी. गिरफ्तार राजू और चंदन साव के खिलाफ पूर्व में उलीडीह थाना में केस दर्ज है. इस मामले में फरार कर्मदेव कर्मकार की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
