master atletics asian championship : एमएएफआइ की बैठक में शामिल हुए विजय सिंह व एसके तोमर

जमशेदपुर. मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएएफआइ) की एक महत्वपूर्ण बैठक चेन्नई में संपन्न हुई.

By NESAR AHAMAD | September 22, 2025 11:25 PM

जमशेदपुर. मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएएफआइ) की एक महत्वपूर्ण बैठक चेन्नई में संपन्न हुई. 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षा के संदर्भ में आयोजित इस बैठक में मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एसके तोमर भी शामिल हुए. इन्हें चैंपियनशिप के दौरान चिकित्सकीय देखभाल और चोट प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसके तोमर ने प्रभात खबर को बताया कि एमएएफआइ इस चैंपियनशिप को एशिया की सबसे बड़ी और सफल मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में से एक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस प्रतियोगिता में 23 से अधिक देश के 3200 मास्टर एथलीट हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है