Jamshedpur news. मानगो में फुटपाथ बना अस्थायी दुकान, लोगों का चलना हुआ मुश्किल

निगम की ओर से सड़क किनारे लाइन खींचा गयी थी व उसके अनुसार दुकान लगाने का था आदेश

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 1, 2025 9:23 PM

Jamshedpur news.

मानगो में फुटपाथ पर अस्थायी दुकान खुल गया है. मानगो डिमना रोड में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चलने से पहले ही सड़क संकीर्ण हो गयी है. अब सड़कों पर ही दुकानें लगने से लोग सड़क पर चलने को विवश हैं. मेन रोड पर ही वाहनों की पार्किंग होती है. इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. पहले कई बार निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें वैसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है, जिन्होंने दुकान के आगे बढ़कर कब्जा जमा लिया था.दुकानदारों से ऑन स्पॉट 5000 जुर्माना वसूला गया, लेकिन कार्रवाई के एक से दो दिन बाद फिर से दुकानदार फुटपाथ तक अतिक्रमण कर लेते हैं. प्रशासनिक कार्रवाई का कोई खास असर अब नहीं दिख रहा है. मानगो चौक से लेकर डिमना जाने वाले मार्ग पर अधिकतर जगहों पर दुकानदारों का ही कब्जा है. ऐसे में फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो गया है. निगम की ओर से सड़क किनारे लाइन खींचा गयी थी. सभी दुकानदारों को लाइन के अंदर दुकान लगाने का आदेश है, लेकिन नियमों का पालन दुकानदार नहीं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है