Jamshedpur News : टाटा मोटर्स में बड़ा फेरबदल : अनुपम मोहन बने नये एससीएम हेड, मनीष झा ने दिया इस्तीफा
Jamshedpur News : टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन ने अनुपम मोहन को एससीएम प्रोजेक्ट्स कॉमर्शियल व्हीकल (टीएमसीवी) का नया सीनियर जनरल मैनेजर बनाया है.
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन ने अनुपम मोहन को एससीएम प्रोजेक्ट्स कॉमर्शियल व्हीकल (टीएमसीवी) का नया सीनियर जनरल मैनेजर बनाया है. उनकी पदोन्नति 1 अक्तूबर से प्रभावी हो गयी है. वर्तमान में वे टाटा मोटर्स में महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के तहत अनुपम मोहन अपनी नयी जिम्मेदारी पुणे स्थित सीवी प्लांट से संभालेंगे और कंपनी के उपाध्यक्ष, सीवी ऑपरेशंस विशाल बादशाह और मुख्य क्रय अधिकारी जयकुमार चुत्तर को सीधे रिपोर्ट करेंगे. साल 2001 में वे टाटा मोटर्स कंपनी से जुड़े. अपने 24 वर्षों के दौरान अनुपम को एक्सपोर्ट, सीकेडी डिस्पैच, शिड्यूलिंग, प्रोक्योरमेंट व सप्लाई एंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में अनुभव है. अनुपम ने पटना यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस इन फिजिकस व आइआइएम रांची से एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम का कोर्स किया है. इधर, टाटा मोटर्स के सीनियर जनरल मैनेजर (हेड एससीएम एंड सीवी ऑपरेशन) मनीष कुमार झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जल्द ही में वे किसी नयी कंपनी से नयी पारी की शुरुआत करेंगे. ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर उन्होंने टाटा मोटर्स में सेवा शुरू की थी. उसके बाद वे टाटा कमिंस से जुड़े. मनीष झा जमशेदपुर में टाटा कमिंस के प्लांट हेड के तौर पर कार्य कर चुके हैं. टाटा मोटर्स कंपनी ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
