Madih tala and sannan join jfc camp : शहर पहुंचे मदीह तलाल, सनन भी जेएफसी से जुड़े

मदीह तलाल मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. वह आधिकारिक रूप से जेएफसी टीम के साथ जुड़ गये हैं.

By NESAR AHAMAD | October 7, 2025 9:15 PM

जमशेदपुर. फ्रांसीसी मिडफील्डर मदीह तलाल मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. वह आधिकारिक रूप से जेएफसी टीम के साथ जुड़ गये हैं. बुधवार से मदीह तलाल अपना अभ्यास शुरू करेंगे. जेएफसी ने मदीह से लगभग 80 लाख रुपये में एक साल का अनुबंध किया. वहीं, राष्ट्रीय कैंप में शामिल जेएफसी के युवा विंगर मो सनन भी बुधवार से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ गये. उन्होंने कोच स्टीवन डायस की निगरानी में अपना अभ्यास शुरू किया. जमशेदपुर एफसी की टीम वर्तमान में मुख्य कोच स्टीवन डायस के मार्गदर्शन में गोवा में 25 अक्तूबर से शुरू होने वाली सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी है. पिछले वर्ष जेएफसी की टीम सुपर कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. इस वर्ष भी टीम अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. सुपर कप के पहले मैच में जेएफसी की टीम गत चैंपियन एफसी गोवा से 26 अक्तूबर को भिड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है