loyola grassroot football : लोयोला स्कूल में सार्थक गोलुई ने युवा फुटबॉलरों को दिये टिप्स

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के डिफेंडर सार्थक गोलुई ने बुधवार को लोयोला स्कूल का दौरा किया.

By NESAR AHAMAD | September 3, 2025 10:31 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के डिफेंडर सार्थक गोलुई ने बुधवार को लोयोला स्कूल का दौरा किया. गुलई ने लोयोला स्कूल में जेएफसी द्वारा संचालित सॉकर स्कूल के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया. उन्होंने नवोदित खिलाड़ियों को खेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. साथ ही उन्होंने बच्चों को एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासन बहुच जरूरी है. इसलिए हर खिलाड़ी को शुरुआत से ही ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहिए और कोच के बताये गये रूटिंन को फॉलो करना चाहिए. मौके पर जेएफसी ग्रासरूट के कोच व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है