kolhan inter college cycling tournament : इंटर कॉलेज साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजेश अव्वल

सिंहभूम कॉलेज चांडिल की ओर से मंगलवार को जुबिली पार्क में कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | October 14, 2025 10:03 PM

जमशेदपुर. सिंहभूम कॉलेज चांडिल की ओर से मंगलवार को जुबिली पार्क में कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ सिंहभूम काॅलेज चांडिल के प्राचार्य डाॅ सरोज कुमार कैवर्त ने झंडा दिखाकर किया. प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों को मोमेंटम एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में सिंहभूम काॅलेज चांडिल के छात्र राजेश महतो प्रथम, मुकेश कैवर्त द्वितीय एवं काशी साहू काॅलेज के छात्र अमर नारायण तीसरे स्थान पर रहे. इस अवसर पर प्रो राजेश कुमार, डॉ जेके सिंह, एके गोराई, अंबिका रजक, बीए मिंज, डॉ नीलम कुमारी, विभीषण, सुबोध सिंह, शंकर बेसरा आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर कोल्हान यूनिवर्सिटी की टीम का भी चयन किया जायेगा. जो, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में शिरकत करेगी. मौके पर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है