क्राइम : पत्नी और दो बेटों की हत्या कर खुद को चाकू मारा, हालत गंभीर

बागबेड़ा रोड नंबर 6 के क्वार्टर नंबर 175/2/1 में रहनेवाले जितेंद्र सिंह ने पत्नी रानी देवी (32)और दो बेटों आदित्य (9) और कार्तिक (4) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पत्नी अौर बेटों की हत्या करने के बाद जितेंद्र ने खुद को भी पेट में चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

By Pritish Sahay | March 23, 2020 11:53 PM

जमशेदपुर : बागबेड़ा रोड नंबर 6 के क्वार्टर नंबर 175/2/1 में रहनेवाले जितेंद्र सिंह ने पत्नी रानी देवी (32)और दो बेटों आदित्य (9) और कार्तिक (4) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पत्नी अौर बेटों की हत्या करने के बाद जितेंद्र ने खुद को भी पेट में चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे गंभीर स्थिति में टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार तड़के की है.

जितेंद्र सिंह टाटा स्टील में कार्य कर रही एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में पिछले कुछ साल से काम कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी आलोक रंजन और परसुडीह व बागबेड़ा थाना प्रभारी आनन-फानन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर से चाकू, मोबाइल आदि जब्त किया है. फॉरेंसिक टीम ने स्थल से नमूना लिया है.जितेंद्र के पड़ोसी अनीश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह वह उनके घर गया था.

जितेंद्र की मां ने बताया कि वह नीचे नहीं आया है, ऊपर ही जाकर मिल लो. वह जब ऊपरी मंजिल पर गये, तो दरवाजा भीतर से बंद था. शोर मचाने पर भी जितेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोग और जितेंद्र के छोटे भाई शिवशेष सिंह ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया. भीतर का दृश्य काफी वीभत्स था. जमीन पर जितेंद्र समेत दोनों बेटे व पत्नी लहूलुहान पड़े थे. जितेंद्र की सांस चल रही थी. अनीश और शिव ने उसे आनन-फानन में उठाया और सीधे टीएमएच ले आये.

फॉरेंसिक टीम भी कर रही जांच : सिटी एसपी

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि पति ने पत्नी और दो बेटों की हत्या कर खुद को भी चाकू मार कर जान देने का प्रयास किया है. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. स्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है. फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version