Jamshedpur news. गरीबों के मसीहा थे केदार दास : अंबुज ठाकुर
एटक ने दी कॉमरेड केदार दास को श्रद्धांजलि
Jamshedpur news.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एटक कोल्हान प्रमंडल के नेतृत्व में मजदूर नेता कॉमरेड केदार दास की पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में साकची गोलचक्कर में आयोजित किया गया. सभा की अध्यक्षता कोल्हान प्रमंडल के संरक्षक वरिष्ठ साथी बी सिंह ने की. सभा के प्रारंभ में अंबुज ठाकुर के नेतृत्व में एटक एवं अन्य मजदूर संगठन के झंडे और नारे के साथ सरकार बिल्डिंग के नीचे स्थित शहीद मंगल कालिंदी एवं पैट्रिक पोल के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. सभा का संचालन राज्य एटक के कार्यकारिणी सदस्य कामरेड हीरा अरकने ने किया. इस इस अवसर पर केदार दास के चित्र पर फूल माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य वक्ता के रूप में राज्य एटा के सचिव अंबुज ठाकुर ने केदार दास को मजदूरों का मसीहा बताया. इस अवसर पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने भी केदार दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें मजदूरों का सच्चा हितैषी बताया. इस अवसर पर एटक के जिला उपाध्यक्ष आरएस राय, धनंजय शुक्ला, सीटू के गुप्तेश्वर सिंह, जीके मजूमदार, एस राजू तथा एटक केएस विश्वकर्मा, श्रवण कुमार और एआइएसएफ के राज्य सचिव विक्रम कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. अंत में एटक के जिला संरक्षक बीएन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में केदार दास को श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
