kalinga super cup jamshedpur jfc quarter final: क्वार्टर फाइनल में जेएफसी का सामना नॉर्थईस्ट से आज
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच कलिंगा सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच कलिंगा सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. यह मैच रात आठ बजे से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा. मैच का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार पर किया जायेगा. इस मैच में जमशेदपुर को अपने स्टार खिलाड़ी एल्बिनो गोम्स, स्टीफन एजे, जावी हर्नांडेज, सिवेरियो व री ताचिकावा से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी टीम भी बेहद संतुलित है. कोच जुआन पेड्रो बेनाली की अगुवाई में नॉर्थईस्ट ने अपने हर विभाग में सुधार किया है. स्ट्राइकर अलादीन अजराई इस मैच में जेएफसी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि हम सब जानते हैं कि नॉर्थईस्ट एक मजबूत प्रतिद्वंदी है. हमें उनसे सतर्क रहना होगा. हम इस मैच को जीतने के लिए शत प्रतिशत देंगे. इंडियन सुपर लीग 2024-25 सीजन की बात की जाये तो, नॉर्थईस्ट की टीम ने लीग राउंड के अपने दोनों मैचों में जेएफसी को हराया था. वहीं, जेएफसी की टीम ने प्लेऑफ में नॉर्थईस्ट को मात दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
