Jyoti Inter School Volleyball tournament : केपीएस बर्मामाइंस को हराकर केपीएस गम्हरिया चैंपियन

डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की मेजबानी में आयोजित ज्योति इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | November 11, 2025 8:20 PM

जमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की मेजबानी में आयोजित ज्योति इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्लस टू बालक वर्ग का फाइनल मैच केपीएस गम्हरिया व केपीएस बर्मामाइंस के बीच खेला गया. इसमें केपीएस गम्हरिया की टीम विजेता बनी. वहीं, केपीएस बर्मामाइंस को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. प्लस टू बालक वर्ग में केपीएस गम्हरिया के सुमित कुमार पांडे प्लेयर ऑफ द मैच बने. हाई स्कूल बालक वर्ग में केपीएस गम्हरिया के प्रेम कुमार व बालिका वर्ग में डीबीएमएस इंग्लिश की रौखा शाहनवाज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस मौजूद थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में बी चंद्रशेखर, अनिता रामकृष्णा, उषा मालिनी, भुवन कृष्णन, अरुणा रवि, गुरप्रीत भामरा, सुपर्णा राय, एस शिरीन, सुप्रभा पंडा, यासमीन मिर्जा, रेणु मुंडा व राकेश कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता में 30 टीमों के कुल 360 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिय. विभिन्न वर्गों के विजेता हाई स्कूल बालक वर्ग विजेता : केपीएस गम्हरिया उपविजेता : डीबीएमएस कदमा तृतीय स्थान : डीपीएस साकची बालिका वर्ग विजेता : डीबीएमएस इंग्लिश उपविजेता : लोयोला बिष्टुपुर तृतीय स्थान: डीबीएमएस कदमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है