Jyoti inter school basketball tournament concluded : सेंट मेरीज, आरएमएस व लोयोल स्कूल ने जीता खिताब

लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर में आयोजित 41वीं ज्योति बास्केटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | November 8, 2025 8:40 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर यूथ ऑर्गनाइजेशन फॉर टूमॉरोज इंडिया (ज्योति) की ओर से लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर में आयोजित 41वीं ज्योति बास्केटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लस टू बालक वर्ग व प्लस टू बालिका वर्ग में चैंपियन बनी. प्लस टू बालक वर्ग के फाइनल में लोयोला स्कूल की टीम ने केपीएस कदमा को हराकर खिताब जीता. पार्थ सिंह बेस्ट प्लेयर बने. वहीं, प्लस टू बालिका वर्ग के फाइनल में लोयोला स्कूल की टीम ने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. शैरन डिसूजा बेस्ट प्लेयर बनी. हाई स्कूल बालक वर्ग के फाइनल में सेंटर मेरीज इंग्लिश स्कूल की टीम ने आरएमएस खूंटाडीह को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मो रेहान को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. हाई स्कूल बालिका वर्ग के फाइनल में आरएमएस खूंटाडीह की टीम ने लोयोला स्कूल को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया. यशस्वी साहू को बेस्ट प्लेयर चुना गया. पुरस्कार वितरण समारोह में गैविन डोमिनिक जेवियर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस व अन्य लोग मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में शहर की 16 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है