जुस्को बोनस : डीएलसी की त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं पहुंचा यूनियन, प्रबंधन फॉर्मूला के आधार पर बोनस देने को तैयार

Jharkhand news, Jamshedpur news : टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (पूर्व में जुस्को) की बोनस वार्ता शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को पूरी नहीं हो सकी. मालूम हो कि डीएलसी के समक्ष शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता होने वाली थी. शाम 4 बजे बोनस वार्ता तय रखी गयी थी. तय समय पर प्रबंधन की ओर से अधिकारी पहुंच गये. कोल्हान उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद एवं जुस्को प्रबंधन के अधिकारी जुस्को श्रमिक यूनियन प्रतिनिधि मंडल के आने का इंतजार करते रहें, लेकिन यूनियन से कोई नहीं पहुंचा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 9:51 PM

Jharkhand news, Jamshedpur news : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (पूर्व में जुस्को) की बोनस वार्ता शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को पूरी नहीं हो सकी. मालूम हो कि डीएलसी के समक्ष शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता होने वाली थी. शाम 4 बजे बोनस वार्ता तय रखी गयी थी. तय समय पर प्रबंधन की ओर से अधिकारी पहुंच गये. कोल्हान उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद एवं जुस्को प्रबंधन के अधिकारी जुस्को श्रमिक यूनियन प्रतिनिधि मंडल के आने का इंतजार करते रहें, लेकिन यूनियन से कोई नहीं पहुंचा.

वार्ता में यूनियन की ओर से किसी के नहीं पहुंचने पर प्रबंधन की ओर से पहुंचे जुस्को के उपमहाप्रबंधक राजीव बहादुर और सिद्धेश्वर विश्वकर्मा ने डीएलसी की लिखित तौर पर कहा है कि वे तय फॉर्मूला पर बोनस देने को तैयार हैं. उपश्रमायुक्त प्रबंधन के लिखित जवाब को जुस्को श्रमिक यूनियन के पास भेजेंगे.

यूनियन को प्रबंधन के प्रस्ताव पर अपनी सहमति या असहमति भेजने के लिए कहा जायेगा. असहमति की स्थिति में यूनियन को भी वार्ता के लिए बुलाया जायेगा. डीएलसी के पत्र के आलोक में जुस्को के उपमहाप्रबंधक राजीव बहादुर और सिद्धेश्वर विश्वकर्मा उपश्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने डीएलसी राजेश प्रसाद को बताया कि वर्ष 2019 में यूनियन के साथ मिलकर बोनस फार्मूला तैयार किया गया है. प्रबंधन उस फार्मूला के आधार बोनस देने को तैयार है.

Also Read: पीएम मोदी की सरकार पर हेमंत सोरेन ने साधा निशाना : बोले, झारखंड में होगा उलगुलान, सड़कों पर उतरेंगे लोग
बैठक में शामिल होने के लिए नहीं मिला पत्र

बोनस को लेकर तय त्रिपक्षीय वार्ता में यूनियन की ओर से कोई नहीं पहुंचा. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि वार्ता में शामिल होने के लिए उन्हें डीएलसी ऑफिस की ओर से न तो कोई पत्र मिला है और न ही टेलीफोनिक सूचना दी गयी. ऐसे में बगैर बुलावे के वो बैठक में कैसे पहुंच जाते. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पत्र मिलता है, तो आगे का निर्णय लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे तो खुद ही पूर्व में डीएलसी को पत्र लिख कर तय फॉर्मूला के आधार पर बोनस कराने के संबंध में पत्र लिख चुके हैं.

प्रबंधन ने सौंपा जवाब : उपश्रमायुक्त

उपश्रमायुक्त कोल्हान राजेश प्रसाद ने कहा कि जुस्को कर्मियों के बोनस पर प्रबंधन ने जवाब सौंपा है. जिसमें वर्ष 2019 में यूनियन के साथ बनी सहमति पर बोनस फार्मूला तैयार किया गया है. उस आधार पर बोनस देने की बात कही गयी है. यूनियन को प्रबंधन का जवाब भेजा जा रहा है. अगर यूनियन प्रस्ताव पर आपत्ति जतायेगी, तब उन्हें भी वार्ता के लिए बुलाया जायेगा. प्रबंधन ने बताया कि यूनियन को पत्र नहीं मिला जिसके कारण यूनियन प्रतिनिधि नहीं शामिल ही सके.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version