Jamshedpur News : जुगसलाई : हथियार दिखाकर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बनाते युवक गिरफ्तार

Jamshedpur News : जुगसलाई पुलिस ने शुक्रवार की रात हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम मो. इकबाल है. वह जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का निवासी है.

By RAJESH SINGH | November 16, 2025 1:32 AM

तलाशी में युवक के पास से देसी पिस्टल और पांच गोली बरामद

Jamshedpur News :

जुगसलाई पुलिस ने शुक्रवार की रात हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम मो. इकबाल है. वह जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का निवासी है. आरोप है कि वह जुगसलाई और आसपास के क्षेत्रों के छोटे व्यापारियों को हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और पांच गोलियां बरामद की हैं. पूछताछ के बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी. उन्होंने बताया कि मो. इकबाल वर्ष 2023 में मारपीट के एक मामले में जेल गया था. वहीं उसकी दोस्ती कुछ अपराधियों से हो गयी. जेल से बाहर आने के बाद एक अपराधी ने उससे संपर्क कर हथियार दिया और छोटे व्यापारियों से रंगदारी वसूलने को कहा. इसी योजना के तहत वह जुगसलाई इलाके में टारगेट तलाश रहा था. शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जुगसलाई कब्रिस्तान के पास हथियार लेकर घूम रहा है और किसी व्यापारी को निशाना बनाने की फिराक में है. पुलिस मौके पर पहुंची तो मो. इकबाल भागने लगा. पीछा कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उसके पास से देसी पिस्टल और गोलियां जब्त की गईं.

वर्ष 2025 में 98 अवैध हथियार जब्त

सिटी एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में पुलिस अब तक 98 अवैध हथियार जब्त कर चुकी है. हाल के दिनों में कई ऐसे हथियार भी पकड़े गये हैं, जिन्हें अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में इस्तेमाल करने वाले थे. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और यह भी पता लगा रही है कि ये हथियार कहां से आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है