Jamshedpur News : जुगसलाई : 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

Jamshedpur News : जुगसलाई पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत आजाद खटाल मैदान के पास से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By RAJESH SINGH | December 25, 2025 12:45 AM

मो. दानिश के खिलाफ पूर्व से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

Jamshedpur News :

जुगसलाई पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत आजाद खटाल मैदान के पास से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में जुगसलाई के रहने वाले मो. दानिश और शहजादा अंसारी शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने कुल 27 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. मामला बुधवार का है.

जुगसलाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगसलाई के आजाद मैदान के पास दो युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डीएसपी विधि-व्यवस्था के निर्देश पर छापेमारी की गयी. जहां पुलिस को देख कर दोनों युवक मौके से भागने लगे. उसी दौरान जुगसलाई पुलिस की टीम ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया. छानबीन के दौरान दोनों के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.पुलिस ने बताया कि मो. दानिश के खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मो. दानिश के खिलाफ जुगसलाई, मानगो, कदमा में कई केस दर्ज हैं. इसके अलावे शहजादा के खिलाफ जुगसलाई थाना में केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है