JSCA U19 WOMEN INTER DISTRICT CRICKET : बोकारो ने लोहरदगा को 71 रन से हराया

टेल्को मैदान में सोमवार से जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी वर्ग के मुकाबलों की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | March 17, 2025 7:55 PM

जमशेदपुर. टेल्को मैदान में सोमवार से जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी वर्ग के मुकाबलों की शुरुआत हुई. पहले मैच में बोकारो की टीम ने लोहरदगा को 71 रन से हराया. बोकारो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सात विकेट पर 261 रन बनाए. अनुष्का झा ने 65, शशि कुमारी ने 57 रन बनाये. लोहरदगा की इशिका भगत ने दो विकेट लिये. जवाब में लोहरदगा की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी. इशिका भगत ने 93 व वैष्णवी ने 31 रनों की पारी खेली. बोकारो की ओर से प्रियंका राज ने तीन विकट चटकाये. लोहरदगा की इशिका प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. उन्हें पांच हजार रुपये का पुरस्कार मिला. मौके पर जेएससीए स्कूल एंड क्लब के प्रतिनिधि डी उमा राव, विवेक कुमार व चीरंजीत कौर मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है