JSCA U19 WOMEN INTER DISTRICT CRICKET:कोमल हुई घातक, अपनी धारधार गेंदबाजी से रामगढ़ को किया ध्वस्त

बोकारो में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जमशेदपुर की टीम ने रामगढ़ को दस विकेट से हराया.

By NESAR AHAMAD | March 18, 2025 10:19 PM

जमशेदपुर. बोकारो में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जमशेदपुर की टीम ने रामगढ़ को दस विकेट से हराया. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये इस मैच में रामगढ़ की टीम ने 40 ओवर में 22.5 ओवर में 10 विकेट पर 66 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से प्रिया पटेल ने 24 व प्रियंका ने 18 रन बनाए. गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से कोमल कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात रन देकर 5 विकेट लिये. पल्लवजीत कौर ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इशिका दीपक को दो विकेट मिले. जवाब में जमशेदपुर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 70 रन 11.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए. विजेता टीम की ओर से अनन्या वर्मा ने नाबाद 33 रन व मिस्बाह अली ने नाबाद 19 रन बनाये. जमशेदपुर की कोमल कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है