JSCA U19 INTER DISTRICT CRICKET MISBAH AND ANNAYA : मिस्बाह व अनन्या वर्मा का शानदार अर्धशतक, जमशेदपुर जीता

बोकारो में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जमशेदपुर की टीम ने कोडरमा को 253 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

By NESAR AHAMAD | March 17, 2025 11:17 PM

जमशेदपुर. बोकारो में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जमशेदपुर की टीम ने कोडरमा को 253 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में छह विकेट पर 275 रन बनाए. अनन्या वर्मा ने 71, मिस्बाह अली ने 70, प्राची प्रधान ने 65 रन बनाए. जवाब में सिमडेगा की टीम 20.1 ओवर में मात्र 22 रन पर ढेर हो गयी. कप्तान दिव्या राय ने 3, पल्लवजीत कौर ने दो विकेट लिये. इशिका, कोमल व मेधा को एक-एक विकेट मिला. अनन्या वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है