JSCA Extends Financial Assistance to Mamta Paswan: जेएससीए ने महिला क्रिकेटर ममता पासवान को दिया एक लाख का चेक

जेएससीए ने सीनियर महिला क्रिकेटर ममता पासवान को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए एक लाख रुपये दिये.

By NESAR AHAMAD | October 29, 2025 7:44 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने सीनियर महिला क्रिकेटर ममता पासवान को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए एक लाख रुपये दिये. बुधवार को जेएससीए ऑफिस में जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी व कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष ने ममता को चेक प्रदान किया. उल्लेखनीय है कि ममता पासवान के पिता का 12 अक्तूबर को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. वहीं, ममता पासवान पिता के निधन के बाद भी बीसीसीइ द्वारा आयोजित सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्मामेंट में खेलना जारी रखा. वहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन टीम में अपनी जगह पक्की. मौके पर ममता पासवान ने कहा कि मेरे पिताजी की कमी पूरी नहीं हो सकती. लेकिन, जेएससीए का आभार. दु:ख की इस घड़ी में जेएससीए हमारे साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है