Jsca B Division league : डायमंड क्रिकेट क्लब ने ए डिवीजन लीग के लिए किया क्वालिफाइ

जमशेदपुर. डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.

By NESAR AHAMAD | April 24, 2025 9:08 PM

जमशेदपुर. डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. गुरुवार को टेल्को मैदान में डायमंड व नेशनल क्रिकेट क्लब के बीच जेएससीए बी डिवीजन लीग का मैच खेलना तय था. लेकिन, नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम तय समय पर मैदान नहीं पहुंच सकी. इसलिए डायमंड को वॉकओवर का लाभ मिला. डायमंड सीसी की टीम (40अंक) बी डिवीजन लीग के 11 टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर है. डायमंड की टीम बी डिवीजन लीग में खेले अपने 10 मैचों में अजेय रही. पूरे टूर्नामेंट में एआर एकादश का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा. एआर एकादश की टीम ने लीग में कुल 10 मैच खेले. इसमें से एआर एकादश को मात्र एक ही जीत नसीब हुई. वहीं, नेशनल क्रिकेट क्लब व विकास क्रिकेट क्लब का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है