jsca B Division cricket league: टाटा सेरसा ने बी डिवीजन में बनाये 370 रनों का विशाल स्कोर

जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में टाटा सेरसा की टीम ने एआर एकादश को 305 रन के बड़े अंतर से मात दी.

By NESAR AHAMAD | April 28, 2025 5:46 PM

जमशेदपुर. टेल्को मैदान में सोमवार को खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग में टाटा सेरसा की टीम ने 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा. यह इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर है. टाटा सेरसा की टीम ने यह स्कोर एआर एकादश के खिलाफ बनाए. टाटा सेरसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दस विकेट पर 370 रन बनाए. गुलशेर आलम ने 81 गेंदों में 123 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. अभिषेक अग्रवाल 75 रन की पारी खेली. एआर एकादश के दिव्यम ने छह व अनिश कुमार यादव ने दो विकेट लिये. जवाब में एआर एकादश की टीम 20.4 ओवर में 65 रन पर सिमट गयी. टाटा सेरसा की टीम ने इस मुकाबले को 305 रन के विशाल अंतर से जीता. टाटा सेरसा के गुलशेर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है