B DIVISION CRICKET LEAGUE : विनीत की घातक गेंदबाजी से एआर एकादश जीता

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में एआर एकादश की टीम ने नेशनल क्रिकेट क्लब को हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 7:48 PM

जमशेदपुर. टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में एआर एकादश की टीम ने नेशनल क्रिकेट क्लब को 52 रन से हराया. एआर एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में दस विकेट पर 136 रन बनाए. बंटी कुमार ने 48 व प्रभजोत सिंह ने 26 रनों की पारी खेली. एनसीसी की ओर से हर्ष मुखी ने तीन व आयुष खरे ने दो विकेट लिये. जवाब में एनसीसी की टीम 32.2 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गयी. अरविंद कुमार ने 30 व रोशन कुमार ने 17 रनों की पारी खेली. एआर एकादश की ओवर से विनीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.2 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिये. बंटी कुमार ने तीन विकेट चटकाये. विनीत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है