Jsca A Division Cricket League poineer won: पायोनियर क्रिकेट क्लब ने लोयोला ब्लूज को 23 रन से हराया
पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्लूज को 23 रन से हराया.
जमशेदपुर. पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्लूज को 23 रन से हराया. पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 273 रन बनाए. समीर शर्मा ने 61 व अमयंक कुमार ने 51 रनों की पारी खेली. लोयोला ब्लूज के रोशन कुमार ने तीन व आयुष यादव ने दो विकेट लिये. जवाब में लोयोला ब्लूज की टीम 49 ओवर में 250 रन पर सिमट गयी. भरतजी सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों की शतकीय पारी खेली. रॉबिन पीटर ने 44 रनों का योगदान दिया. पायोनियर की ओर से सौरभ ने तीन व अजय सोनू टी ने दो विकेट लिये. भरत जी सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मौके पर जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, जेएससीए स्कूल एंड क्लब के प्रतिनिधि डी उमा राव अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
