jsa super division football league: मानभूम क्लब ने क्लासिक एट को बराबरी पर रोका

टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मानभूम फुटबॉल क्लब और क्लासिक एट के बीच खेला गया जेएसए सुपर डिवीजन लीग का मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा.

By NESAR AHAMAD | September 3, 2025 8:31 PM

जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मानभूम फुटबॉल क्लब और क्लासिक एट के बीच खेला गया जेएसए सुपर डिवीजन लीग का मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा. क्लासिक एट की टीम ने मैच के 39वें मिनट में विक्रम हांसदा के गोल की मदद से पहली बढ़त हासिल की. मानभूम क्लब ने मैच के 48वें मिनट में अखिल मुर्मू की गोल की बदौलत मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी हासिल कर ली. क्लासिक एट के बंटी मुखी, अजय मुर्मू और विनोद सोरेन को उनकी गलतियों के लिए रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है