jsa super division football league final : क्लासिक एट ने जीता जेएसए सुपर डिवीजन लीग का खिताब
जमशेदपुर. क्लासिक एट लक्ष्मीनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. क्लासिक एट लक्ष्मीनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया है. शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये फाइनल मैच में क्लासिक एट की टीम ने आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन को 6-2 से हराया. दोनों टीमें दो-दो गोल के साथ निर्धारित समय तक बराबरी पर रही. अतिरिक्त समय में क्लासिक एट की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चार गोल किये और मुकाबले को जीत लिया. क्लासिक एट की जीत के हीरो राकेश गोप रहे. उन्होंने हैट्रिक सहित कुल चार गोल किये. राकेश ने मैच के 86वें, 112वें, 114वें व 115वें मिनट में गोल किये. वहीं, दीपक सोरेन (18वें ) और विक्रम हांसदा (120वें) ने एक-एक गोल किया. आंध्रा स्पोर्टिंग के लिए फुद्दु हेंब्रम (15वें) व योगेश्वर बेसरा (37वें) एक-एक गोल करने में कायमाब रहें. क्लासिक एट के बंटी मुखी सर्वोच्च गोल स्कोरर रहे. उन्हें पी विजय कुमार ट्रॉफी से नवाजा गया. बेस्ट गोलकीपर का खिताब आंध्रा के गंगा प्रसाद हांसदा को दिया गया. उन्हें रमेश मेहता ट्रॉफी प्रदान की गयी. फेयर प्ले एस जुबैर आलम ट्रॉफी पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन की टीम को दी गयी. मौके पर जेएफसी के सीइओ मुकुल चौधरी, जेएसए के सचिव वी रामाकृष्णा, रेफरी कमेटी के चेयरमैन एसबी सिंह, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मो शफीक, रमेश लाला व रोशन मिंज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
