jsa super division football league: आंध्रा स्पोर्टिंग ने क्लासिक एट को 1-0 से हराया

आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में क्लासिक एट को 1-0 से मात दी.

By NESAR AHAMAD | September 18, 2025 10:54 PM

जमशेदपुर. आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में क्लासिक एट को 1-0 से मात दी. आर्मरी ग्राउंड में गुरुवार को खेले गये इस मैच में दोनों ही टीमें पहले हाफ तक बिना किसी गोल के बराबरी पर रही. 85वें मिनट में मंगल गोप ने गोल करते हुए आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन को मुकाबले में 1-0 की अजेय बढ़त दिला दी. मुकाबले के दौरान क्लासिक एट के विवेक मुखी को रेफरी ने चेतावनी देते हुए पीला कार्ड दिखाया. जीत दर्ज करने वाली आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन की टीम को कुल तीन अंक मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है