Jsa qualifying football league: मारंग बुरु मार्शल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

मारंग बुरु मार्शल गावटा फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है.

By NESAR AHAMAD | April 29, 2025 8:21 PM

जमशेदपुर. मारंग बुरु मार्शल गावटा फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. मंगलवार को टिनप्लेट ग्राउंड में खेले गये प्री-क्वार्टर फाइनल में मारंग बुरु मार्शल की टीम ने बरसा मेमोरियल सोसाइटी को 5-1 से हराया. मारंग बुरु के लिए कशिश लोहार (35वें, 45वें मिनट) और अरुण बास्के (54वें व 70वें) मिनट में दो-दो गोल किये. वहीं, मुकेश हेंब्रम (70 1 मिनट) में एक गोल किया. बरसा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से सागर हेंब्रम ने 38वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया. दूसरी ओर आर्मरी मैदान में खेले गये एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मारंग बुरु फुटबॉल क्लब की टीम झारखंड सॉकर को 2-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. सुखू टुडू और सागर सोरेन ने क्रमशः 33वें और 40वें मिनट में एक-एक गोल करके अपनी टीम को जीत दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है