jsa qualifying football league: बर्मामाइंस, देवनगर, युवक जागृत व बरहा दिशोम की टीमें जीती

जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग में शनिवार को चार मैच खेले गये. इसमें बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन, देवनगर फुटबॉल क्लब, युवक जागृति एसोसिएशन और बरहा दिशोम फुटबॉल टीम ने जीत हासिल की.

By NESAR AHAMAD | April 26, 2025 8:06 PM

जमशेदपुर. जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग में शनिवार को चार मैच खेले गये. इसमें बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन, देवनगर फुटबॉल क्लब, युवक जागृति एसोसिएशन और बरहा दिशोम फुटबॉल टीम ने जीत हासिल की. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूथ डेवलपमेंट और बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन के बीच दिन का पहला मैच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रही. इसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में खींचा जहां, बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन की टीम 7-6 से विजयी रही. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये दिन के दूसरे मैच में युवक जागृत एसोसिएशन की टीम ने सेहुलेल दा फुटबॉल क्लब को 3-1 से मात दी. दूसरी ओर आर्मरी मैदान में खेले गये मैच में बरहा डिशोम की टीम ने सेंदरा एकादश को 1-0 से हराया. कुशाल हांसदा ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया. आर्मरी मैदान में खेले गये एक अन्य मैच में देवनगर फुटबॉल क्लब की टीम ने जूनियर हंटर फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया. देवनगर फुटबॉल क्लब की ओर से बादल मांझी ने विजयी गोल दागा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है