jsa premier division league at jrd :टाटा स्टील ने जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब को 6-1 से रौंदा
टाटा स्टील की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब को 6-1 से रौंद दिया.
जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब को 6-1 से रौंद दिया. गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इस मैच में टाटा स्टील की टीम मैच के शुरुआत से ही काफी आक्रामक दिखी. सुनील लोहार ने छठे व नौवें मिनट में दो लगातार गोल करते हुए टाटा स्टील को शानदार शुरुआत दिलायी. 29वें मिनट में आसमां हेंब्रम व 34वें मिनट में विकास नायक ने एक-एक गोल करते हुए टाटा स्टील की बढ़त 4-0 कर दी. 46वें मिनट में गुरुचरण सरदार ने एक बेहतरीन गोल करते हुए जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब की उम्मीद जगायी. लेकिन, 48वें और 56वें मिनट में नाथू मुर्मू ने दो गोल दागते हुए टाटा स्टील को मैच में 6-1 की अजेय बढ़त दिला दी. जीत के साथ टाटा स्टील को कुल तीन अंक मिले. जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब के लक्ष्मण बास्के को मैच ने चेतावनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
