jsa premier division football league at jrd : हार के साथ जेबीसी पर मंडराया रेलिगेट होने का खतरा

झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब (जेबीसी) को 6-1 से हराया.

By NESAR AHAMAD | September 16, 2025 10:53 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब (जेबीसी) को 6-1 से हराया. हार के साथ जेबीसी पर प्रीमियर डिवीजन से सुपर डिवीजन में रेलिगेट होने का खतरा मंडराने लगा. जेबीसी का मात्र तीन अंक है. मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये प्रीमियर डिवीजन लीग के इस मैच में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गुमडी मार्डी और अजित तिर्की ने दो-दो गोल किये. वहीं, मोंगला हांसदा और महेश्वर टुडू ने झारखंड स्पोर्टिंग के लिए एक-एक गोल दागने में कामयाब रहे. जेबीसी के पंकज हांसदा एक गोल दागकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया. वहीं, आर्मरी मैदान में सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब और मानभूम फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया सुपर डिवीजन लीग का मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा. सिंहभूम सॉकर की ओर से विशाल ने 74वें मिनट में गोल किया. मानभूम के दीपक बेसरा ने इंजरी टाइम (90 5 मिनट) में एक शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 1-1 गोल की बराबरी दिली दी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है