jsa premier division football league : ग्रामीण फुबॉल एकेडमी ने दलमा टाईगर को 7-1 से रौंदा
जमशेदपुर. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की टीम ने टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग में दलमा टाईगर को 7-1 से रौंद दिया.
जमशेदपुर. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की टीम ने टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग में दलमा टाईगर को 7-1 से रौंद दिया. सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में खेले गये इस मैच में ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी के लिए जलेश्वर मुर्मू ने हैट्रिक गोल किया. जलेश्वर ने मैच के 15वें, 23वें व 78वें मिनट में गोल किये. वहीं, सनातन सिंह ने दो, देबु हांसदा व देवेन सिंह ने एक-एक गोल किया. दलमा टाईगर के लिए कौशल लोहार ने 75वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया. वहीं, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये प्रीमियर डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में क्लासिक एट क्लब नरवा की टीम ने जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब को 5-4 से हराया. नरवा की ओर से गौरव मुखी ने हैट्रिक सहित चार गोल किये. वहीं, जयलाल ने एक गोल किया. जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब के सुशील कुमार टुडू, राजाराम, दुखु सोरेन और वृहस्पति ने एक-एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
