JSA GOVERNING-EXECUTIVE COMMITTEE meeting : डीबी सुंदर रमम बने जेएसए के नये अध्यक्ष

जमशेदपुर. टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रमम को झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है.

By NESAR AHAMAD | September 3, 2025 9:46 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रमम को झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है. उक्त फैसला झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन की गर्वनिंग बॉडी और एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में ली गयी. डीबी सुंदर रमम चाणक्य चौधरी की जगह लेंगे. वहीं, हेमंत गुप्ता ( टाटा स्टील खेल विभाग के हेड स्पोर्ट्स एकेडमी) को जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 80 वर्ष पूरे कर चुका जेएसए जमशेदपुर में खेल के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जेएसए की ओर से हर वर्ष फुटबॉल लीग, वॉलीबॉल लीग, महिला फुटबॉल लीग व हॉकी लीग का आयोजन किया जाता है. जेएसए फुटबॉल लीग झारखंड का पहला फुटबॉल लीग है, जो एआइएफएफ के सीएमएस में रजिस्टर्ड है. वहीं, जेएसए द्वारा संचालित रेफरी कमेटी से कई ऐसे रेफरी निकले हैं जिन्होंने एआइएफएफ व फीफा तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं. उक्त जानकारी जेएसए के वर्किंग प्रेसिडेंट मुकुल विनायक चौधरी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है