jogga basketball prize distribution at jrd tata sports complex: कारमेल और केपीएस कदमा की टीम बनी चैंपियन

कारमेल जूनियर कॉलेज (जूनियर बालक वर्ग) और केपीएस कदमा (सीनियर बालक वर्ग) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोगा इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.

By NESAR AHAMAD | November 23, 2025 8:57 PM

जमशेदपुर. कारमेल जूनियर कॉलेज (जूनियर बालक वर्ग) और केपीएस कदमा (सीनियर बालक वर्ग) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोगा इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में कारमेल जूनियर कॉलेज की टीम ने बॉल्डविन को मात दी. सेंट मेरीज इंग्लिश की टीम तीसरे स्थान पर रही. वहीं, सीनियर बालक वर्ग के खिताबी मैच में केपीएस कदमा की टीम ने केपीएस बर्मामाइंस को हराया. कारमेल जूनियर कॉलेज की टीम को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में इंडियन हैंडबॉल टीम के कोच आइडी शर्मा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी आरओ बोसेन, एमएसए सिद्दीकी, एसए सिद्दीकी व जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है