Jharkhand under 19 cricket team announced for vino makand trophy: वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-19 टीम घोषित
जमशेदपुर. लखनऊ में 9-17 अक्तूबर तक वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. लखनऊ में 9-17 अक्तूबर तक वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए झारखंड अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को 29 सितंबर को रांची स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड की टीम छह अक्तूबर को लखनऊ के लिए रवाना होगी. टीम में विवेक कुमार (कप्तान), सौरभ कुमार, प्रभात कुमार, कृष शर्मा, सिद्धार्थ सिन्हा, इशान ओम (उप कप्तान), अनमोल राज, मनमीत सागर, नितीन पांडे (विकेटकीपर), एन आदित्य राज (विकेटकीपर), दीपांशु रावत, प्रियांशु चौबे, प्रिंस मिश्रा, राहुल रजक, गौरव सिंह व रेयान सपकोटा शामिल है. वहीं, टीम में कोच की भूमिका शब्बीर हुसैन, विकास कुमार राणु व आशीष कुमार निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
