Jharkhand Vs Ahhra Pradesh Ranji Trophy Match At Keenan : एक दशक बाद अभिषेक रेड्डी ने जड़ा शतक, झारखंड के खिलाफ आंध्र प्रदेश मजबूत

आंध्र प्रदेश ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त की ओर कदम रख दिया.

By NESAR AHAMAD | November 17, 2025 8:24 PM

जमशेदपुर. सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी के पहले नाबाद शतक की मदद से आंध्र प्रदेश ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त की ओर कदम रख दिया. झारखंड ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे. इसके जवाब में 31 वर्ष के रेड्डी के 156 गेंद में नाबाद 103 रन की मदद से आंध्र ने दो विकेट पर 224 रन बना लिये हैं. आंध्र प्रदेश को अब पहली पारी में बढ़त बनाने के लिये 104 रन और बनाने हैं. जबकि, उसके पास आठ विकेट बाकी हैं. इस सत्र में ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाफ अर्धशतक जमा चुके रेड्डी ने जरूरत के समय बेहद उपयोगी पारी खेली. कर्नाटक के साथ 2015 में घरेलू कैरियर की शुरूआत करने वाले रेड्डी को पहला शतक लगाने में एक दशक लगा. उन्होंने पहले विकेट के लिये श्रीकर भरत (51) के साथ 94 रन की साझेदारी की. इसके बाद शेख रशीद (58) के साथ दूसरे विकेट के लिये 122 रन जोड़े. रेड्डी ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर टी विजय उनके साथ छह रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले झारखंड के आखिरी चार विकेट 69 रन के भीतर गिर गए. रविवार के बल्लेबाज साहिल राज ने 50 रन बनाए. आंध्र के तेज गेंदबाज केवी शशिकांत और बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने चार चार विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है