Jharkhand tenikoit team for national tournemt : जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टेनिक्वाइट टीम घोषित

जमशेदपुर. जम्मू में 26-30 नवंबर तक 42वीं जूनियर नेशनल टेनिक्वाइट चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | November 22, 2025 7:56 PM

जमशेदपुर. जम्मू में 26-30 नवंबर तक 42वीं जूनियर नेशनल टेनिक्वाइट चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. बालक टीम में प्रत्यूष कुमार रजक (कप्तान, दिवाकर राउत, दिनेश सिंह, सनी गागराई, मनोज सरदार और सूर्यकांत गुप्ता को शामिल है. बालिका टीम में अनुष्का धीवर (कप्तान) अंकिता महतो, सुमन गोप, खुशी कुमारी, नैना गुप्ता और जीविका महिमा टोप्पो को जगह दी गयी है. बालिका टीम का कोच सिंघो टूडू व बालक टीम का कोच नसीम अहमद को बनाया गया है. झारखंड की टीम रविवार को टाटानगर स्टेशन से जम्मू के लिए लिए रवाना होगी. टीम में शामिल खिलाड़ियों को झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन के सचिव अली रजा खान, उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, गुलाम मोइनुद्दीन, महताब वार्सी, कोषाध्यक्ष खुर्शीद मेहंदी, मोहम्मद अफसर, अंकिता भारती, डी हेमलता और विजय मुखी ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है