Jharkhand tenikoit team announced : झारखंड टेनिक्वाइट टीम घोषित, नोएडा रवाना

जमशेदपुर. नोएडा में 8-12 अक्तूबर तक 49वीं सीनियर नेशनल टेनिक्वाइट (रिंगबॉल) चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | October 6, 2025 7:48 PM

जमशेदपुर. नोएडा में 8-12 अक्तूबर तक 49वीं सीनियर नेशनल टेनिक्वाइट (रिंगबॉल) चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (महिला-पुरुष) की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम सोमवार को नोएडा के लिए रवाना हुई. इससे पहले झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन के सचिव अली रजा खान, संघ के उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, कोषाध्यक्ष खुर्शीद मेंहदी, गुलाम, मेहताब वारसी ने मुलाकात की और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. पुरुष टीम में मो नसीम (कप्तान), विजय मुखी, प्रत्युष कुमार, शग्निक, देबोजी और उस्मान शामिल है. महिला टीम में कुमारी सरस्वती दास (कप्तान), ललिता भारती, खुशी, नैना और श्रेया कुमारी को जगह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है