Jharkhand team loss in vino makand trophy match : मुंबई ने झारखंड अंडर-19 टीम को 28 रन से हराया

मुंबई की टीम ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के एक मैच में झारखंड को 28 रन से हराया.

By NESAR AHAMAD | October 11, 2025 9:03 PM

जमशेदपुर. मुंबई की टीम ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के एक मैच में झारखंड को 28 रन से हराया. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाए. आर्यन ने 63 व तनिश सेट्ठी ने 54 रनों की पारी खेली. झारखंड की ओर से प्रिंस मिश्रा ने तीन, दीपांशु रावत व इशान ओम ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में झारखंड की टीम 48.3 ओवर में 152 रन पर सिमट गयी. मनमीत सागर ने 36 रन की पारी खेली. मुंबई के मो यासीन को चार विकेट मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है